Saturday, February 12, 2022

ई-श्रम कार्ड

 ई-श्रम कार्ड 


दोस्तों पिछले साल 26 अगस्त 2021 को भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों के लिए एक योजना लागू की है जिसे हम ई-श्रम के नाम से जानते हैं आइए किसके बारे में और अधिक जानते हैं इसके क्या फायदे हैं और किन-किन लोगों का इसमें हम पंजीकरण कर सकते हैं.

इस कार्ड में हम असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण या नामांकन कर सकते हैं असंगठित क्षेत्र के अंदर सभी प्रकार के मजदूर जैसे कि धोबी, नाई, सब्जी बेचने वाले, दूध बेचने वाले, छोटे-मोटे कारीगर, छोटे दुकानदार, मोची एवं सभी प्रकार के मजदूर जिनकी आय अनिश्चित है या नियमित रूप से नहीं होती, आते हैं.

यह श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य  होगा |


  • ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा

  • पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज

मिलेगा

  • दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से

  • विकलांग होने पर 2 लाख रुपये

  • आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख

  • रुपये की अनुदान राशि प्राप्त होगी

  • विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभों का

  • वितरण ई-श्रम के द्वारा किया जाएगा

  • आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केंद्र व राज्य सरकारों से

मदद प्राप्त करने में होगी आसानी |


आइये जानते हैं इस योजन में आवेदन एवं नामांकन के लिए किन -किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है एवं इसकी अन्य शर्तें /नियम क्या हैं -


आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 

  • बैंक पासबुक 

  • आधार से जुडा मोबाइल नम्बर


नियम एवं शर्तें :-

  • आयु - 16 से 59 वर्ष |

  • व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए |

  • व्यक्ति की भविष्य निधि (PF) कटोती नहीं होनी चाहिए |

  • ESI (कर्मचारी राज्य बीमा) में नामांकन नहीं होना चाहिए |


अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए हमारे प्रतिष्ठान प्राइम सर्विसेज पर संपर्क करें जिसका पता आपको इस वेबसाईट के Contact Us  मेनू में मिल जायेगा 


ई-श्रम से जुड़ें, आगे बढ़ें


No comments:

Post a Comment

Featured Post

Jan Aadhar Card - जन आधार कार्ड

  जन आधार कार्ड  जन आधार योजना परिचय एवं उद्देश्य जन आधार “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों एवं...

Popular Posts